शिव हनुमान मंदिर के सामने NSUI ने फूंका आसाम के मुख्यमंत्री का पुतला, सौपा ज्ञापन








शामगढ:- आसाम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वासरमा के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर एनएसयूआई एवं शामगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिव हनुमान मंदिर के सामने आसाम के मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया गया एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।





Nsui shamgarh<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










Nsui shamgarh<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com











इस मोके पर नगर अध्यक्ष पंकज मुजावदिया, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष पवन पांडे, NSUI संभाग समन्वयक रितिक पटेल,
राजेन्द्र मालवीय, आरिफ बैग, डॉ. शौक़त मंसूरी, महेंद्र पोरवाल, फिरोज अगवान, बबलु मेव,निलेश संघवी प्रमोद फinरक्या,फारूख मेव,गोरा पठान NSUI ब्लॉक अध्यक्ष अजयसिंह, जुहेद बेग,अजयसिंह किलगारी, मंथन धनोतिया, मनन पंजाबी,परवेज अगवान , कान्हा मीणा,जीतू बैरागी, फैजान खान सहित NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





यह भी पढ़ें - धर्मराजेश्वर में मानता उतारने गए लोगों पर किया मधुमक्खी ने हमला दो बच्चों सहित नौ लोग घायल





Nsui shamgarh<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com







Previous Post Next Post