नई दिल्ली: LPG price may double महंगाई से जूझ रही भारत की जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगने वाला है। दुनियाभर में गैस की भारी किल्लत के चलते भारत में रसोई गैस की कीमत दोगुनी हो सकती है। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने तक भारत में गैस की कीमतें (Domestic Gas Prices) दोगुनी हो सकती है

यह भी पढ़ें-- 25 दिन बाद उपयंत्री ने घटिया मटेरियल के लिए नमूने
LPG price may double दरअसल, इन दिनों दुनियाभर में गैस की भारी किल्लत हो गई है। ऐसे में वैश्विक स्तर में सीएनजी, पीएनजी और बिजली की कीमतें बढ़ जाएंगी। इधर रूस, यूरोप को गैस सप्लाई करने का एक बड़ा स्रोत है, यानी यूक्रेन संकट का असर भी गैस सप्लाई पर देखने को मिल सकता है। लिहाजा गैस के दामों में इजाफा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि वैश्विक स्तर गैस की कमी का असर अप्रैल से दिखने लगेगा, जब सरकार नेचुरल गैस की घरेलू कीमतों में बदलाव करेगी. एक्स्पर्ट्स के अनुसार, 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 6 से 7 डॉलर किया जा सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक, गहरे समुद्र से निकलने वाली गैस की कीमत 6.13 डॉलर से बढ़कर करीब 10 डॉलर हो जाएगी. कंपनी अगले महीने कुछ गैस की नीलामी करेगी. इसके लिए उसने फ्लोर प्राइज को क्रूड ऑयल से जोड़ा है, जो अभी 14 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है.