Fourth wave of Corona is coming in India! अगले कुछ महीनों में कोरोना वायरस की चौथी लहर आ सकती है.. Corona Fourth wave
नई दिल्ली। देश में कोरोना की चौथी लहर को लेकर भविष्यवाणी हुई है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगले कुछ महीनों में कोरोना वायरस की चौथी लहर आ सकती है। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी होगी।
बता दें कि देश में अभी कोरोना की तीसरी लहर थम चुका है। अभी देश में कोरोना के मामले 10 हजार से 13 हजार के बीच आ रहे हैं। भारत के अलावा सभी देशों में कोरोना के मामले शांत हो चुके है। इस बीच आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट ने चौथी लहर को लेकर अलर्ट किया है।

एक्सपर्ट की माने तो देश में कोरोना की चौथी लहर 22 जून के आसपास शुरू हो सकती है। चौथी लहर कितना घातक होगा अभी इसका स्पष्ट परिणाम सामने नहीं आया है। यह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के सामने आने पर निर्भर करेगी। चौथी लहर जून से 24 अक्टूबर तक रह सकता है।
आईआईटी कानपुर के रिसर्चर्स ने कहा है कि कोविड -19 की चौथी लहर कम से कम चार महीने तक चलेगी। यह सांख्यिकीय भविष्यवाणी 24 फरवरी को प्रीप्रिंट सर्वर MedRxiv पर पब्लिश हुई है। एक्सपर्ट का कहना है कि चौथी लहर का कर्व 15 अगस्त से 31 अगस्त तक पीक पर पहुंच जाएगा। इसके बाद इसमें कमी आनी शुरू हो जाएगी।
बता दें कि आईआईटी कानपुर रिसर्चर्स ने इससे पहले भी तीसरी लहर को लेकर जो बातें कही थी, बिलकुल सटीक रही। ये रिसर्च आईआईटी कानपुर के मैथमैटिक्स एंड स्टैटिस्टिक डिपार्टमेंट के एसपी राजेशभाई, सुभरा शंकर धर और शलभ ने की थी।
यह भी पढ़ें - दालमिल कॉलोनी स्थित पोस्ता व्यापारी के घर में घुसकर देर रात दो लोगों ने की मारपीट