LPG Gas price down : सरकारी तेल कंपनियों ने बजट से कुछ देर पहले रसोई गैस के दाम जारी किए हैं।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। इससे पहले ही लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। बजट पेश होने से पहले ही गैस की कीमतों में कमी आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने बजट से कुछ देर पहले रसोई गैस के दाम जारी किए हैं।

इससे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए। एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई है। दाम में यह कटौती आज से लागू हो गई है।
यह भी पढ़ें - करोड़ों फैंस का खत्म हुआ इंतजार, साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR 25 मार्च को होगी रिलीज
बता दें कि इस फैसले को आगामी चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले डोमेस्टिक सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये होंगे।