फायरिंग के बाद घर पहुंचे ओवैसी की डिनर पर नहीं जाने को लेकर पत्नी से हुई तकरार








Owaisi wife reaction on firing: नई दिल्ली। ओवैसी पर गोली चलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह प्रतिक्रियाएं देकर मजे ले रहे हैं। दरअसल ओवैसी गुरुवार को अपनी पत्नी से वादा कर के गए थे कि वे पश्चिम यूपी में पार्टी का प्रचार कर लौटने के बाद उन्हें डिनर के लिए लेकर जाएंगे।





Owaisi wife reaction on firing: इसलिए जब गोलीबारी की घटना के बाद वे घर पहुंचे तो पत्नी उनके साथ होटल जाने की तैयारी में थी।





Owaisi survived the attack but could not escape the 'firing' of his wife.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










Owaisi wife reaction on firing: ओवैसी ने घर पहुंचते ही पत्नी को उन पर गोली चलाए जाने की घटना का जिक्र किया, लेकिन पत्नी को यकीन नहीं हुआ। पत्नी ने कहा कि वह उन्हें बाहर नहीं ले जाने के लिए ‘नया बहाना’ बना रहे हैं। इस पर ओवैसी ने पत्नी को टीवी चालू करने और न्यूज चैनल देखने को कहा, इसी बीच उनकी बेटी ने मां को फोन किया, उसने जब पिता पर हमले की बात बताई तो पत्नी को यकीन हुआ कि ओवैसी वास्तव में सच कह रहे हैं, कोई बहाना नहीं बना रहे।











ओवैसी पर मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त छिजारसी टोल प्लाजा पर दो युवकों ने गोलियां दागी थीं। हमले में तो वह बाल-बाल बच गए, लेकिन घबराए ओवैसी जब घर पहुंचे तो अपनी पत्नी की फायरिंग में घिर गए, उससे बचना मुश्किल हो गया।


Previous Post Next Post