राजनीति: जिसने कॉलेज की सौगात दिलाई उसे ही कर दिया आमंत्रण-पत्र से बाहर


- पूर्व विधायक राधेश्याम की मांग पर सीएम ने जनआशीर्वाद कार्यक्रम में की थी घोषणा, कैबिनेट मंत्री डंग ने लिया पूरा श्रेय





- सुवासरा में आज होगा कॉलेज और स्टेडियम का लोकापर्ण कार्यक्रम















सुवासरा(संजय फरक्या):-





सुवासरा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी जनदर्शन यात्रा में सुवासरा में कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के बाद कॉलेज का लोकार्पण समारोह गुरुवार को दोपहर 1 बजे होगा। सुवासरा और शामगढ़ में कॉलेज खोलने की यह घोषणा सीएम चौहान ने पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार की मांग पर की थी। मजे की बात यह है कि इसका पूरा श्रेय कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने ले लिया है। यही नही लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड से पाटीदार को कोसो दूर रखा गया है। इस संबंध में जब भाजपा मंडल अध्यक्ष सुवासरा से बात की तो उन्होंने आमंत्रण कार्ड नहीं देखने की बात कहकर मामले को टालने के प्रयास किया। वही पाटीदार ने कहा कि शायद मेरे मंच पर आने से मंत्रीजी का श्रेय घट जाए और सारा श्रेय मुझे ना मिल जाए, इसलिए ऐसा किया गया हो। छोटी सोच का कोई कुछ नही कर सकता।











Radheshyam patidar suwasra219<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




पाटीदार समर्थकों में सुबह से आक्रोश-
कार्ड में उच्च शिक्षा मंत्री यादव, प्रभारी मंत्री दत्तीगांव , कैबिनेट मंत्री डंग, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सुवासरा के बीजेपी नेताओं के नाम है। लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में पाटीदार का नाम नही होने पर पाटीदार समर्थको में आक्रोश व्याप्त हो गया। सुबह से ही पाटीदार समर्थक सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री चौहान की जनदर्शन यात्रा के मंच के वीडियो डाल रहे थे। जिसमें सीएम चौहान के पास पाटीदार खड़े है और सीएम ने पाटीदार की मांग पर सुवासरा और शामगढ़ में कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। पाटीदार समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री सहित अन्य के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।











Sashkiya maha vidhyalay suwasra<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




Suwasra mp<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




2800 वर्ग फ़ीट जमीन पर हुआ है निर्माण-
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास किशोरपूरा रोड पर नगर परिषद के सामने नए कॉलेज भवन के लिए दो हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई थी। जिसमे 2800 वर्ग फ़ीट जमीन पर कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है। पीआईयू विभाग ने दो वर्षों में 6 करोड़ 50 लाख की लागत से नए कॉलेज भवन का निर्माण करवाया है। भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हुए भी करीब 6 माह से अधिक समय हो चुका है।





इनका कहना-
लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में किस किस के नाम है, यह मैंने अभी देखे नही है। कार्ड देखने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।
- लालसिंह डूंगावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष, सुवासरा





शायद मेरे मंच पर आने से मंत्रीजी का श्रेय घट जाए और सारा श्रेय मुझे ना मिल जाए, इसलिए मुझे मंच से दूर किया गया हो। जिसका मन जितना छोटा होगा, वो उतना ही छोटा काम करेगा।
- राधेश्याम पाटीदार, पूर्व विधायक








Previous Post Next Post