Three killed including uncle nephew of Madhya Pradesh, car rammed into trailer on Agra Expressway

रीवा,। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत ग्राम जोगीकोट के निकट शुक्रवार सुबह आगरा की ओर लोहे के एंगल लाद कर जा रहे ट्रेलर में कार पीछे से घुस गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें यूपीडा की टीम ने बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। वहां डाक्टर ने चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। चालक की हालत गंभीर देख उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मृतकों की शिनाख्त मप्र के रीवा जिले की तहसील हुजूर के हजरत दाता शाह निवासी 45 वर्षीय, बृजेश कुमार त्रिपाठी पुत्र दिनेश कुमार, 30 वर्षीय भतीजा शुभम त्रिपाठी पुत्र राजन त्रिपाठी व रीवा के महाजन टोला निवासी 46 वर्षीय अजय पांडेय पुत्र एसएल पांडेय के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन काट दिया फीता; फिर भी दो विभागों के बीच उलझा लोकार्पण
इसे भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोली चलाने वाले आरोपी के कार ने कुचले पैर, वीडियो आया सामने
इसे भी पढ़ें- BCCI ने आईपीएल 2022 भारत में कराने का फैसला लिया है, इस तारीख को स्टार्ट होंगे आईपीएल 2022
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इन दो शहरों का नाम बदला, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी, जानिए क्या होगा नया नाम
घायल चालक रीवा जिले के संजय नगर निवासी 40 वर्षीय आशुतोष पुत्र नंद कुमार शुक्ला हैं। पुलिस के मुताबिक शुभम का एमबीबीएस में एडमिशन कराने चाचा बृजेश व मामा अजय रीवा से नोएडा जा रहे थे। सभी के स्वजन को सूचना दे दी गई है।