देश में दो कॉमेडी शो चल रहे एक टीवी में दूसरा मोबाइल में "कॉमेडी विथ राहुल" : मुख्यमंत्री शिवराज








भोपाल: Comedy With Rahul पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11 जिलों की 18 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। वहीं, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है।





यह भी पढ़ें - इंदौर में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में रेलवे टीटी को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार











मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




Comedy With Rahul सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल बाबा तो कुछ भी कहते रहते हैं। आजकल देश में दो कॉमेडी शो चल रहे हैं। एक टीवी में और दूसरा मोबाइल में कॉमेडी विथ राहुल, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्हें तो सब मजाक में ही लेते हैं।











उत्तरखंड दौरे के दौरान सीएम शिवराज ने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया है और जनता से पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।








Previous Post Next Post