शामगढ़ क्षेत्र में हुए चोरों के हौसले बुलंद दो अलग अलग-अलग मामलों में दो चोरी की वारदात को दिया अंजाम घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद








शामगढ:- शामगढ़ क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले हुए बुलंद पुलिस गश्त के बाद भी मंगलवार रात 2:00 बजे सुवासरा रोड स्थित प्राइवेट शिक्षक आसिफ मंसूरी के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर दो अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते हैं चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होती है





फाइल फोटो श्रीराम मोबाइल फोन










सुवासरा रोड  से अज्ञात बदमाश बाइक चुराते हुए
सुवासरा रोड




यह भी बड़े-- नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया की पहली प्रेस वार्ता में कहा "किसी भी परिस्थिति में अपराधी बक्शे नही जाएंगे"





कि वहीं दूसरी घटना मंगलवार शाम की है जब सब्जी मंडी स्थित श्रीराम मोबाइल पॉइंट एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान के बाहर रखे पंखे को अज्ञात बदमाश दुकानदार की आंखों में धूल झोंक कर चोरी कर ले जाता है यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद होती है । दोनों ही फरियादियों की शिकायत पर फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।


Previous Post Next Post