केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उज्जैन गरोठ फोरलेन का भूमिपूजन, ऐसा बनेगा रोड....!








उज्जैन/गरोठ:- केंद्रीय सड़क भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह सहित प्रदेश के कई मंत्रियों विधायकों और सांसदों की उपस्थिति में गुरुवार को उज्जैन में उज्जैन- गरोठ 135 किलोमीटर लंबे फोरलाइन रोड का भूमि पूजन सहित 534 किलोमीटर लंबी 11 अन्य सड़कों का भूमि पूजन भी किया।















यह भी पढ़ें-- नीमच से गरोठ 105 किलोमीटर लंबा बनेगा फोर लाइन हाईवे.....!  प्राक्कलन तैयार





उज्जैन गरोठ फोर लेन रोड तीन अलग-अलग कंपनियों द्वारा तीन खंडों में बनाया जाएगा जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उज्जैन के मकोडिया से शुरू होकर यह रोड पैकेज 1 अंतर्गत उज्जैन से खेड़ाखजुरी तक रहेगा। पैकेज 2 अंतर्गत खेड़ा खजुरी से सुहागडी तक रोड निर्माण होगा । जबकि सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक पैकेज 3 अंतर्गत 46 किलोमीटर रोड का निर्माण होगा। 21 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले रोड के ठेके तीन अलग-अलग कंपनियों को दिए गए हैं दिसंबर 2023 से पहले कंपनियों द्वारा निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। रोड बर्डियाअमरा में भारतमाला परियोजना अंतर्गत बने आठ लाइन एक्सप्रेस वे (डीएमसी) से जाकर कनेक्ट हो जाएगा।





यह भी पढ़ें--- 25 दिन बाद उपयंत्री ने घटिया मटेरियल के लिए नमूने















इसके कारण दिल्ली और मुंबई की ओर जाने के लिए कम समय लगेगा जिससे समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी। रोड के दोनों और ग्रीन बेल्ट बनाया जाएगा रोड की अधिकतम ऊंचाई 3 फीट तक रहेगी। रोड के दोनों और विकास की संभावनाओं को तलाशते हुए कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस, सहित अन्य संभावनाओं को तलाशने का कार्य जारी है। रोड के दोनों किनारों पर फिलिंग स्टेशन सहित चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। वही रोड के दोनों और मौजूद शासकीय भूमियों पर इंडस्ट्रियल पार्क डिवेलप किया जाएगा। जिससे क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं के साथ बाहरी निवेशक भी निवेश करेंगे। उज्जैन-गरोठ फोरलेन में सुहागडी से बर्डियाअमरा पैकेज -3 अंतर्गत बनने वाले रोड की बात करे तो बर्डियाअमरा-सुहागडी के मध्य एक बड़ा जंक्शन पॉइंट दिया जाएगा जबकि दूसरा जंक्शन पॉइंट बर्डिया अमरा रहेगा। 40 किलोमीटर के मध्य दो बड़े जंक्शन पॉइंट दिए जाएंगे। जबकि 20 माइनर जंक्शन रहेंगे।





यह भी पढ़ें-- शामगढ़ का गेहूं खाएंगे तालिबानी 27 सौ मेट्रिक टन गेहूं हुआ अफगानिस्तान के लिए रवाना











एक रेलवे ओवर ब्रिज सहित दो बड़े पुलों का निर्माण रोड पर किया जाएगा। 97 कलवर्ट सहित 32 छोटी पुलियाओं का निर्माण रोड में किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित छोटी सड़कों के ऊपर से आरसीसी बॉक्स बनाकर फोर लाइन रोड को निकाला जाएगा। ग्रामीण सड़कों की कनेक्टिविटी नहीं रहेगी ।जबकि कई स्थानों पर सर्विस रोड का निर्माण भी फोर लाइन रोड पर किया जाएगा। सुहागडी से बर्डिया अमरा के बीच एक टोल सहित ट्रको के रुकने आराम करने के लिए भी एक स्थान पर रेस्ट लाइन का निर्माण किया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई की देखरेख में होगा फोर लाइन रोड का निर्माण प्रस्तावित उज्जैन गरोठ फोरलेन रोड को नेशनल हाईवे 148-NG के नाम से जाना जाएगा। इंदौर उज्जैन के मध्य इस फोर लाइन को भविष्य में इंदौर हैदराबाद एक्सप्रेस वे सहित नर्मदा एक्सप्रेस वे से जोड़ने की तैयारी भी की जा रही है।


Previous Post Next Post