
शामगढ:- शनिवार दोपहर को सब्जी मंडी चौराहे पर सेमली शंकर निवासी 65 वर्षीय गोकुल सिंह नामक वृद्ध की अचानक मौत हो गई। मृतक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था उन्हें सर्दी खांसी जुकाम की शिकायत थी और वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ पर उपचार करा कर सब्जी मंडी पहुंचा और अचानक ही अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा स्थानीय लोगों द्वारा मदद कर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौत के कारण अस्पष्ट हैं। मृतक की जेब से शनिवार की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी की पर्ची मिली है।
यह भी पढ़ें - भोपाल का नाम बदलकर राजा भोजपाल करने की कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने उठाई मांग
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">

यह भी पढ़ें - साईबाबा शिर्डी मंदिर को दान में मिले 3 करोड़ के पुराने नोट