मध्यप्रदेश में पार्षद ही चुनेगे अध्यक्ष एवं मेयर, प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली वाला अध्यादेश समाप्त








भोपाल:- नगरी निकाय चुनाव में पार्षद ही चुनेंगे अध्यक्ष एवं मेयर पद के उम्मीदवार को प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली वाले अध्यादेश को समाप्त कर दिया गया है अब अप्रत्यक्ष रूप से पार्षद ही चुनेंगे अध्यक्ष/मेयर। कमलनाथ सरकार द्वारा लाया गया था अध्यादेश लेकिन शिवराज सरकार आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस अध्यादेश को समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन कयास कयास ही रहे।





Shivraj singh chouhan<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर नगर परिषद में 6 मार्च 22 को चुनाव होना है और सरकार के निर्णय अनुसार अप्रत्यक्ष प्रणाली से पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेगे। अब देखना ये है राज्य सरकार आने वाले समय में क्या फैसला लेती है या यह चुनाव सरकार द्वारा है एक फार्मूले के रूप में लाया गया है। लेकिन फिलहाल अभी तो आप प्रत्यक्ष प्रणाली से ही चुनाव कराने की घोषणा की गई है जिसमें पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।।





यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश मै मंगलवार को वर्षा के संकेत, इन जिलों के संभागों में हो सकती है बारिश








Previous Post Next Post