

शामगढ़/सुवासरा:- मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के शामगढ़ एवं छात्रा में विद्यार्थियों को बड़ी सौगात मिली है दोनों ही जगह नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुख्य अतिथि एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की अध्यक्षता में किया गया। वर्ष 2015 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य एवं शामगढ़ में महाविद्यालय शुरू करने के बाद शासकीय स्कूलों में आई स्थाई रूप से महाविद्यालय का संचालन हो रहा था जिसमें कला संकाय के विद्यार्थी उच्च शिक्षा ले रहे थे गुरुवार को लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा कहा गया कि आगामी समय में साइंस एवं काम अर्थ सहित एग्रीकल्चर एवं हॉर्टिकल्चर जैसे विषयों का अध्ययन भी महाविद्यालय में रखने की बात उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा कही गई।
वहीं मंच से ही उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा शामगढ़ महाविद्यालय का नाम कुशाभाऊ ठाकरे एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय का नाम घोषणा करी उन्होंने कहा कि हमने जीईआर 24% से बढ़ाकर 26.9% की है। महाविद्यालय लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर भाजपा में अंदरूनी घमासान एवं आमंत्रण कार्ड से पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार का नाम नदारद होने कर विषय पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा दो टूक शब्दों में कहा गया कि उनके द्वारा प्रोटोकॉल अनुसार अतिथियों को कार्यक्रम में बुलाया गया है।।


यह भी पढ़ें - ट्रेनों के स्टॉपेज और नई ट्रेनें शुरू करने के दिए सुझाव