
शामगढ:- करोड़ों रुपए की लागत से शामगढ़ के मेन रोड,गरोठ रोड पर करोड़ों रुपए जनता की राशि खर्च कर नगर परिषद द्वारा फुटपाथ का निर्माण किया गया था लेकिन जब से फुटपाथ का निर्माण किया गया है तब से ही मेन रोड के दुकान व्यवसायियों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानों का सामान 10-10 फिट फुटपाथ पर कब्जा कर लिया गया। जिससे आम नागरिक फुटपाथ का उपयोग नहीं कर पा रहा एवं रोड पर ही उसको जान जोखिम में डालकर पैदल चलना पड़ रहा है।

नगर में हो रही सड़क दुर्घटना एवं बढ़ते हादसों के बाद नगर परिषद सीएमओ नासिर अली खान द्वारा सोमवार को नगर में आम सूचना जारी कर अलाउंस के माध्यम से सभी मेन रोड, गरोठ रोड , आडा बाजार सहित मुख्य बाजारों के व्यवसायियों को सूचना दी गई है कि वह तीन दिवस में अपनी दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को स्वेच्छा से स्वयं हटा लें अन्यथा नगर परिषद द्वारा कार्यवाही की जाएगी एवं अतिक्रमण हटाने की मुहिम में होने वाले समस्त खर्चों की भरपाई भी संबंधित दुकानदार से होगी।।
यह भी पढ़ें - ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार दो युवकों को टक्कर एक गंभीर घायल