crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">
- लोकार्पण के इंतज़ार में 6 माह से धूल खा रहा करोड़ो का नया कॉलेज भवन
- कॉलेज प्रशासन कह रहा पीआईयू करेगा लोकापर्ण तो पीआईयू विभाग कह रहा कॉलेज प्रशासन करेगा
सुवासरा।
नगर का नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन छ: माह से अधिक समय से धूल खा रहा है। इसकी परवाह ना तो कॉलेज प्रशासन को है और ना ही जनप्रतिनिधियों को। कॉलेज प्रशासन नए भवन का लोकापर्ण कराने को लेकर पीआईयू विभाग की राह तक रहा है। वही पीआईयू विभाग का कहना है कि हमने तो कॉलेज प्रशासन को भवन पहले ही हैंडओवर कर दिया है। जबकि कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग का कहना है कि नए कॉलेज भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पहले ही ऑनलाइन कर दिया है। इन दोनों विभागों के चक्कर में नया भवन होते हुए भी विद्यर्थियों को उत्कृष्ट स्कूल के कमरों में बैठकर अध्यापन कार्य करने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई मतलब नही है। वे राजनीति करने से बाज नही आ रहे है।
यह भी पढ़ें - अमेरिका ने कि सीरिया में एयर स्ट्राइक आईएसआईएस कमांडर मारा गया

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">
2800 वर्ग फ़ीट जमीन पर हुआ है निर्माण-
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास किशोरपूरा रोड पर नगर परिषद के सामने नए कॉलेज भवन के लिए दो हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई थी। जिसमे 2800 वर्ग फ़ीट जमीन पर कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है। पीआईयू विभाग ने दो वर्षों में पांच करोड़ बीस लाख की लागत से नए कॉलेज भवन का निर्माण करवाया है। भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हुए भी करीब 6 माह से अधिक समय हो चुका है। साथ ही इसे सुवासरा कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर भी कर दिया गया है। हैंडओवर होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने अब तक इसे प्रारम्भ नही किया है। यह पीआईयू विभाग द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम करने की राह तक रहे है। वही विद्यार्थी नए भवन में अध्यापन करने को लेकर उत्सुक होने की बजाय हतोस्ताहित दिख रहे है।
यह भी पढ़ें - BCCI ने आईपीएल 2022 भारत में कराने का फैसला लिया है, इस तारीख को स्टार्ट होंगे आईपीएल 2022
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">
इनका कहना-
पीआईयू विभाग ने नया भवन कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर कर दिया है। पीआईयू के अधिकारी ने कहा है कि वे इसका लोकार्पण कराएंगे। लोकार्पण होने के बाद नए भवन में प्रवेश करेंगे।
- जगदीश बैरागी, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय सुवासरा
कॉलेज भवन करीब 6 माह पहले ही कॉलेज प्रशासन को हस्तांतरित कर दिया गया है। अब उसे संचालित करने का काम कॉलेज प्रशासन का है। लोकार्पण नही होने को लेकर कॉलेज प्रशासन ही जिम्मेदार है।
- अजय जैन, एसडीओ, पीआईयू विभाग
कॉलेज भवन का ऑनलाइन लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पहले ही कर दिया है। भवन में थोड़ा कार्य शेष था, जो कि एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। उसके बाद कॉलेज नए भवन में ही लगेगा।
- हरदीपसिंह डंग, कैबिनेट मंत्री, मप्र शासन
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">