शामगढ़- नगर का नाम एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) सेवा मे गोरनवित करने वाली किरण पिता डॉक्टर जीडी बैरागी गृह मंत्रालय के सचिवालय सुरक्षा बल की ट्रेनिंग पश्चात आज 7 माह की बाद अपने गृह नगर शामगढ़ पहुंची है , स्टेशन पर पहुंचे नगर वासियों ने किरण बैरागी का स्वागत अगवानी की , किरण के साथ इंदौर निवासी रोशनी पिता गिरजाशंकर यादव का भी शामगढ़ स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया गया , ट्रेनिंग में किरण अव्वल अंकों को प्राप्त कर दीक्षांत समारोह में अवार्ड भी प्राप्त कर मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।


इष्ठजनो , परिजनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा किरण बैरागी को रेलवे स्टेशन से भव्य जुलूस के साथ शिव हनुमान मंदिर दर्शन कर प्रमुख मार्गो पर बैंड बाजों के साथ स्वागत सत्कार किया गया , नीम चौक स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भी किरण का स्वागत सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें - शामगढ़ तहसील RLमुनिया को मंदसौर कलेक्टर ने किया भार मुक्त अर्जुन सिंह भदोरिया होंगे शामगढ़ के प्रभारी तहसीलदार