इस्लाम की छवि सुधारने मप्र के आईएएस ने कुरान पर शोध शुरु किया








अगले दो साल में यूरोप से पुस्तक छपवाने की तैयारी





भोपाल:- मप्र के युवा आईएएस नियाज खान ने दुनिया में इस्लाम की छवि सुधारने के लिये धार्मिक पुस्तक कुरान पर शोध शुरु कर दिया है। इसके अलावा वे मोहम्मद साहब के जीवन पर लिखी किताबों का भी गहन अध्ययन कर अपनी रिसर्च बुक यूरोप से प्रकाशित कराना चाहते हैं। यहां बता दें कि स्वयं नियाज खान का दावा है कि वे पूर्णत: शाकाहारी हैं और सभी धर्मों के प्रति आस्था रखते हैं।











इस्लाम की छवि सुधारने मप्र के आईएएस ने कुरान पर शोध शुरु किया<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




नियाज खान ने शुक्रवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया में सभी धर्म प्रेम और भाईचारा का संदेश देते हैं। इस्लाम धर्म के कट्टरपंथियों ने महान धर्म की झूठी छवि पेश कर धर्म को खराब (बदनाम) किया है। नियाज खान अभी तक छह से अधिक उपन्यास लिख चुके हैं।











उनके एक उपन्यास पर वेब सीरीज आश्रम बन रही है, लेकिन इसका क्रेडिट न मिलने पर नियाज खान ने आश्रम के निर्माता निर्देशक और कलाकार के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण भी दर्ज किया है। नियाज खान फिलहाल लोक निर्माण विभाग में उप सचिव हैं।





यह भी पढ़ें - सांसद प्रतिनिधि एवं ग्रैंन व्यापारी के गोदाम में सेंध लगाकर लाखो का माल लेकर चोर हुए फ़ुर्र..र्र..








Previous Post Next Post