
शामगढ:- ( Shamgarh Over bridge Accident ) शामगढ़ में जब से ओवरब्रिज बनकर तैयार हुआ है तब से ओवर ब्रिज पर दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है स्थानीय लोगों द्वारा ओवर ब्रिज को हादसों का ब्रिज नाम दिया गया है रविवार रात लगभग 10:30 बजे करीब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से टक्कर मार दी जिससे दूध देकर लौट रहे दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए।

टक्कर मारने के बाद कार बिना रुके तेज गति से सुवासरा की ओर चली गई होटल पटेल के सामने मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सफेद कलर की एक्सयूवी 500 ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर जिसके आखरी के तीन नंबर 007 थे एवं वाहन के पीछे बड़े अक्षरों में पी लिखा हुआ था।

घायल दोनों बाइक सवार हनुमंतिया के निवासी हैं जिनकी पहचान दारा सिंह एवं ईश्वर सिंह के रूप में हुई घायलों में एक बाइक सवार गंभीर घायल है सूचना पर शामगढ़ थाने का पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुआ। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक बाइक सवार को मंदसौर रेफर किया गया।।
Over Bridge Accident Shamgarh ( Mandsaur )
यह भी पढ़ें - कलयुगी भाई ने अपनी ही बहन की आबरु के साथ किया खिलवाड़, तो छोटे भाई ने चार वर्षीय भांजे को दे दिया जहर...
