इंदौर, । ट्रैफिक पुलिस शहर को यातायात में नंबर वन बनाने के लिए लगातार कार्रवाई में जुटी है। बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस ने कई रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों व ट्रैफिक के अन्य नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे चालान वसूला।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">

ट्रैफिक पुलिस के शहर में चेकिंग के दौरान बुधवार को दीपमाला ढाबा के पास बस चालक रांग साइड से बस क्रमांक एमएच 04-जी-9264 को ला रहा था। ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद्र जैन ने वायरलेस पर प्रसारण कर मरीमाता चौराहा से एएसआइ पहलवान सिंह नागर को बुला कर उक्त बस पर चालानी करवाई कराई ।
वहीं डीसीपी को तेजाजीनगर बायपास की मुख्य सड़क व सर्विस रोड पर गलत ढंग से खड़े रहने वाले ट्रकों की लगातार शिकायतें मिल रही थी।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">
उनके निर्देश पर एसीपी संतोष कुमार उपाध्याय के साथ "क्यूआरटी-टीम 3" के सूबेदार राजेंद्र सिंह चौहान व टीम ने तेजाजीनगर बायपास पर अव्यवस्थित तरीके से सड़क व सर्विस रोड पर खड़े हुए ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई की व माइक से अनाउंस कर ट्रक चालकों को सख्त हिदायत दी कि वे अपने वाहनो को मुख्य सड़क पर खड़ा नहीं करें।
आप यह भी पढ़ सकते हैं-प्रदेशभर के आंगनवाड़ी खुले, कोरोना का कहर हुआ कम…?
वहीं फूटीकोठी चौराहे पर यातायात प्रबंधन के दौरान सूबेदार लक्ष्मी धार्वे, आरक्षक नरेंद्र द्वारा ऑटो वाहन क्रमांक एमपी 09आर- 3998 को संकेत उल्लंघन करने पर रोका गया, उक्त वाहन के पूर्व के 19 ई - चालान लम्बित पाए गए, वाहन मालिक से लम्बित ई- चालान का समन शुल्क 9500 रुपये वसूल किया गया ।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">
ट्रैफिक पुलिस की समझाइश और लगातार कार्रवाई के बावजूद नियम तोडने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। एक नई गलती पर पुरानी सारी गलतियों का हिसाब पूरा कर लिया गया। राजवाड़ा पर ट्रैफिक इंतजाम देख रहे सूबेदार भगीरथ अहिरवार की नजर कार एमपी09सीए 0319 के चालक इरफान खान पर पड़ी। मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहे थे। अहिरवार ने रोका मोबाइल पर बात करने का जुर्माना लगाने से पहले ट्रैफिक मैनेजमेंट के कंट्रोल रूम पर बात कर गाड़ी का नंबर बताया, तो पता चला कि पहले इस गाड़ी ने दस बार लालबत्ती को पार किया है, जुर्माना अभी तक नहीं भरा गया है। अहिरवार ने मोबाइल पर बात करने का जुर्माना तो लगाया, कैमरे के दस चालान के पांच हजार रुपए भी हाथों-हाथ वसूले।
इसे भी जरूर पढ़ें- 8 लाइन रोड निर्माण कंपनी के विरुद्ध ग्रामीणों ने दिया धरना
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">
ट्रैफिक उपायुक्त अनिल पाटीदार और एसीपी संतोष कुमार उपाध्याय की टीम टीआई दिलीपसिंह परिहार के साथ महारानी रोड, खातीपुरा, सियागंज, नगर निगम चौराहा और चिमनबाग में लगातार जा रही है। गाड़ियां सड़क पर खड़ी देख कार्रवाई की गई। गीताभवन चौराहे से रसगुल्ले वाली गली में इधर-उधर खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई कर हजारों रु जुर्माना वसूला गया।
इसे भी जरूर पढ़ें- मध्यप्रदेश के इन दो शहरों का नाम बदला, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी, जानिए क्या होगा नया नाम
फूटी कोठी और नरेन्द्र तिवारी मार्ग पर एसीपी अजीतसिंह चौहान ने ऑटोरिक्शा और मैजिक की जांच की, तो जिनके पुराने कैमरे के चालान बाकी थे, उन्हें भरवाया गया। हालांकि पुलिस जिन बाजारों-सड़कों पर जा रही है, वहां उनकी मौजूदगी में तो ट्रैफिक ठीक हो जाता है, लेकिन हटते ही फिर वही हाल नजर आते हैं।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">