crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">
शामगढ:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सैकड़ों कांग्रेसी जनों द्वारा सोमवार शाम को शिव हनुमान मंदिर के सामने मोमबत्ती जलाकर स्वर स्वरागिनी भारत रत्न हजारों दिलों की धड़कन स्वर्गीय लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रख एवं उन्हीं के द्वारा गाए गए गीतों को गाकर उन्हें याद किया गया एवं उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई

यह भी पढ़ें-- सड़क सुरक्षा महा अंतर्गत निर्माणाधीन 8 लाइन कंपनी कर्मचारियों द्वारा दिया गया सुरक्षित यातायात का संदेश
यह भी पढ़ें-- सकल जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम शामगढ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया, मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय , पवन पांडे, फिरोज अगवान, प्रमोद फरक्या, जगदीश मेहता, मनोज देसाई, गोरा पठान, शीतल जायसवाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">