टीआई को नही मिले चोर तो बुला ली डॉग स्क्वाड की टीम - नतीजे में मिला सिर्फ ठेंग








सुवासरा।





If TI did not get the thief then called the team of dog squad - in the result got only profanity





टीआई को नही मिले चोर तो बुला ली डॉग स्क्वाड की टीम - नतीजे में मिला सिर्फ ठेंगा





  • एक ही व्यापारी के यहां दूसरी बार हुई चोरी, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ ने एकत्र किए उंगलियों के निशान
  • कांग्रेस की चेतावनी भी नोटंकी तक सीमित




If TI did not get the thief then called the team of dog squad - in the result got only profanity - suwasra<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










सुवासरा क्षेत्र में करीब तीन माह से चोरियां हो रही है। मामले में पुलिस तो चोरो को अब तक नहीं पकड़ पाई है, लेकिन नतीजतन चोर अवश्य पुलिस को ठेंगा दिखाकर अपने काम को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला सुवासरा नगर का है। यहां गतरात्रि एक अनाज व्यापारी के गोदाम से चोरो ने करीब 25 हज़ार रुपये के अनाज पर हाथ साफ कर दिया। वहीं रात्रि में एक बाइक भी चोरी हो गयी है। चोरो को पकड़ने में फिसड्डी साबित हुई सुवासरा पुलिस ने बुधवार को मन्दसौर से डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया। संतोष मालवीय की टीम करीब 10 मिनट तक डॉग के साथ चोरी वाले स्थान पर इधर- उधर घूमी। लेकिन चोरो ने इस टीम के लिए भी कोई सुराग नही छोड़ा। 10 मिनट बाद टीम मन्दसौर रवाना हो गयी। वहीं रतलाम से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट दिनेश राठी की टीम भी मौके पर पहुंची और जगह-जगह से उंगलियों के निशान एकत्र किए।





और यह भी पढ़ें--मम्मी के 4 तोले का सोने का हार,पापा की सोने की चैन ऑनलाइन गेम के चक्कर में चुराया अपने घर से















एक ही व्यापारी के यहां दूसरी बार चोरी-
अनाज व्यापारी राजेन्द्र पोरवाल ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि चोर उनके मडिमाता मंदिर के सामने स्थित गोदाम की दीवार में छेदकर 13 क्विंटल गेंहू, 2 कट्टे ज्वार कुल करीब 25 हजार का माल चुरा ले गए। पोरवाल ने बताया कि ढाई माह पहले भी चोर इसी तरह गोदाम की दीवार में छेदकर करीब 1 लाख का अनाज चुरा ले गए थे। जिसका भी पुलिस अब तक पता नही लगा पाई है।















सुंदरकांड में गए थे, चोर उड़ा ले गए बाइक-
कृष्णकांत धनोतिया निवासी सुवासरा ने बताया कि वे गतरात्रि सुंदरकांड में गए थे। रात 8 बजे से 9 बजे के बीच उन्होंने अपनी बाइक क्रमांक आरजे 17 एसवाय 2666 को पावरहाउस स्थित हनुमान मंदिर के बाहर खड़ी की थी। जब वापस आए तो वहा बाइक नही थी।















नोटंकी तक सीमित कांग्रेस की चेतावनी-
बढ़ती चोरियों को लेकर 2 माह पहले कांग्रेस ने भी टीआई संदीपसिंह मंगोलिया को चेतावनी दी थी कि 7 दिनों में चोरियों का खुलासा करें अन्यथा थाने का घेराव और नगर बन्द जैसे आंदोलन करेंगे। लेकिन उक्त मुद्दा भी नोटंकी और कागजो तक ही सीमित होकर रह गया।















सुवासरा-रुनिजा में बढ़ी चोरी की वारदातें-
सुवासरा और रुनिजा क्षेत्र में चोर दीवारों में छेदकर या दीवारों पर चढ़कर, खिड़कियां तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
सुवासरा नगर में तीन माह में कई छोटी- मोटी चोरियों के अलावा कई बड़ी चोरियां हो चुकी है। वहीं एक माह पहले रुनिजा में हुई चोरी को लेकर भी पुलिस के हाथ खाली ही है। सुवासरा थाना प्रभारी थाना प्रभारी मंगोलिया और रुनिजा चौकी प्रभारी सिर्फ मूकदर्शक बने बैठे है। कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग और उच्चाधिकारियों के सख्त आदेशों के बाद भी यह चोरो को पकड़ने में नाकाम साबित हुए है। उल्लेखनीय है कि नगर में 3 सालों से गश्त तक नही हुई है।











तीन माह में यहां हुई चोरियां-





  • नगर के रुनिजा रोड पेट्रोल पंप के सामने स्थित अनाज व्यापारी महेश पिता मांगीलाल निवासी मारुति नगर के गोदाम की दीवार में छेदकर करीब 55 हज़ार रुपये के माल पर जिसमे 6 क्विंटल सोयाबीन, तीन बोरी धनिया और 3 हजार रुपये नगदी ले गए थे।
  • सुवासरा के 52 क्वाटर स्थित अनाज व्यापारी रमेश धनोतिया की गुमटी के पीछे के चद्दर काटकर करीब 25 हजार रुपये के अनाज पर चोरो ने हाथ साफ किया था। वही गल्ले में रखे 3 हज़ार रुपये भी चोर ले गए थे।
  • करीब दो माह पहले अनाज व्यापारी महेंद्र पोरवाल की सुवासरा गाँव चौपाटी स्थित दुकान से भी 4 से 5 बोरी सोयाबीन चोरी हुई थी। चोर दुकान की खिड़की तोड़कर माल ले गए थे।







Previous Post Next Post