गंधवानी में कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की उपस्थिति में हुआ प्रारंभ








धार- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड सह-प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने केंद्र की मोदी सरकार, प्रदेश की शिवराज सरकार को गंधवानी में कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान अंतर्गत चल रहा है कार्यक्रम में मंच से घेरा और साथ ही बताया कि संपूर्ण देश में लगभग 130 करोड़ के करीब जनसंख्या है । क्योंकि त्रस्त हो गई है ,मोदी सरकार से क्योंकि कोरोना काल में सिर्फ मोदी के उसमें से केवल 142 लोगों के पास 53 लाख करोड़ रुपए हैं। जबकि देश का बजट 39 लाख करोड़ है। 142 लोग नरेंद्र मोदी के खास उद्योगपति है।142 मित्रों का फायदा हुआ है....
केंद्र की सरकार उद्योगपतियों की सरकार है, इनकी कथनी और करनी में भी अंतर है।






















गंधवानी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मैं, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंधवानी के द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान को प्रारंभ किया। सभी कार्यकर्ता संकल्प लें, हर उम्र और हर वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ें क्षेत्रीय विधायक माननीय उमंग सिंघार ने कार्यकर्ताओं से से की अपील। विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा ऐसी विचारधारा है जिसमें किसान, बेरोजगारों को रोजगार देना, हर वर्ग की जनता के हित में कार्य करती हैं। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी की नींव है ।हमें नींव को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल ऐप के माध्यम से डिजिटल सदस्यता दिलाने के लिए सभी को संकल्पित करना है और प्रदेश में मजबूत कांग्रेस की सरकार 2023 में बनाना है।।





यह भी पढ़ें-- असावती में खेत पर सो रहे वृध्द की धारदार हथियार से मारकर अज्ञात आरोपी ने की हत्या












Previous Post Next Post