दालमिल कॉलोनी स्थित पोस्ता व्यापारी के घर में घुसकर देर रात दो लोगों ने की मारपीट








शामगढ:- नगर के सबसे पॉश एरिया दाल मिल कॉलोनी में रहने वाले पोस्ता व्यापारी रईस मंसूरी के साथ शनिवार देर रात 2:00 बजे के लगभग घर में घुसकर 2 लोगों द्वारा जमकर मारपीट की गई । फरियादी व्यापारी की शिकायत पर शामगढ़ पुलिस द्वारा किया गया प्रकरण दर्ज ।





यह भी पढ़ें - ट्रेनिंग पश्चात शामगढ़ पहुंची किरण , जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत





Shamgarh thana mp<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










शामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दाल मिल कॉलोनी में रहने वाले पोस्ता व्यापारी रईस पिता इमामबख्श मंसूरी के साथ शनिवार रात लगभग 2:00 बजे के करीब बोलिया निवासी राकेश अलावा एवं उसका पुत्र रितिक अलावा द्वारा पुराने लेन-देन के विवाद में चोरो की भांति घर में घुसकर फ़रियादी व्यापारी से मारपीट की गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 458, 323,294,506 (34) में किया प्रकरण दर्ज।।





Shamgarh Thana <br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




यह भी पढ़ें - शामगढ़ तहसील RLमुनिया को मंदसौर कलेक्टर ने किया भार मुक्त अर्जुन सिंह भदोरिया होंगे शामगढ़ के प्रभारी तहसीलदार








Previous Post Next Post