मंदसौर:- कोतवाली थाना अंतर्गत अभिनंदन कॉलोनी के पद्मावती नगर में रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका संतोष मिश्रा का शव 12 फरवरी को उनके वॉशरूम में संदिग्ध हालत में मिला घर के बाहर ताला लग रहा था सूचना पर उनके भाई ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा ताला तोड़कर घर में देखा गया और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मामले को गंभीरता से देखते हुए मामले में तीन थाना क्षेत्र के टीआई को मामले में जांच हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि 11 फरवरी को शाम 7:30 बजे रिटायर्ड शिक्षिका को मंदिर जाते हुए आखरी बार देखा गया था उसके बाद वह नजर नहीं आई उनके घर के बाहर ताला लगा था पुलिस को मिली गोपनीय सूचना एवं जांच के बाद पुलिस ने मृतिका के घर के सामने रहने वाले हेमंत व्यास को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई तो महिला के घर के सामने वाले हेमंत व्यास द्वारा रुपयों के लिए रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या करना स्वीकार किया गया।

हत्या के आरोपी हेमंत व्यास द्वारा बताया गया कि उस पर 2 लाख का कर्जा था और वह अकेले रहता था महिला से एप्लीकेशन लिखने के बहाने मृतिका के घर में घुसा और रुपयों के लिए हत्या कर दी एवं मृतिका के घर की अलमारी खंगालने पर कुछ नहीं मिला तो महिला के पर्स में रखे ₹20 हज़ार एवं महिला के गले में पहनी सोने की चेन आरोपी ले गया। हत्या के बाद आरोपी घर की लाइट बंद कर मृतिका के शव को वॉशरूम में छोड़कर घर का ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले गया। पुलिस ने आरोपि हेमंत व्यास पिता देव किशन व्यास उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतिका का मोबाइल एवं घर की चाबियां बरामद की हैं। आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने दीवार में सर मारकर मृतिका की हत्या की है।
यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक, लिए कई अहम निर्णय..?