शुतुरमुर्ग ज्यादातर अफ्रीका के जंगलों में पाए जाते हैं
Some interesting facts about Ostrich that you did not know.
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">

1.शुतुरमुर्ग सामान्यता अफ्रीका के रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाने वाला पक्षी है।
2.शुतुरमुर्ग उड़ न सकने वाला दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी हैं ।
3.शुतुरमुर्ग 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।
आप यह भी पढ़ सकते हैं- Apple बना रही है सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार, features जानकर हर कोई है हैरान
4.शुतुरमुर्ग शाकाहारी प्राणी हैं लेकिन कभी - कभी यह छोटे कीड़े मकोड़े और कंकर - पत्थर भी खा लेता हैं ।
5.शुतुरमुर्ग का पाचन तंत्र इतना मजबूत होता हैं कि यह अपने द्वारा खाये गए कंकड़ पत्थर को भी पचा लेता हैं।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">
6.शुतुरमुर्ग का जीवन काल 40 - 45 वर्ष का होता हैं।
7.शुतुरमुर्ग के पाँवों में केवल 2 - 2 अंगुलियाँ ही पायी जाती हैं जो तेज दौड़ने में सहायक होती हैं।
8.शुतुरमुर्ग का वजन 60 से 150 किग्रा. तक हो सकता हैं।
9.शुतुरमुर्ग की लम्बाई 6 से 9 फीट तक हो सकती हैं।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">
10.शुतुरमुर्ग 5 से 50 के समूहों में पाया जाने वाला जीव हैं।
11.शुतुरमुर्ग जमीन पर घोंसला बना कर अंडे देते हैं। इनके अंडे का वजन लगभग 2 किग्रा. होता हैं जो सभी जीवित जीवों में सबसे बड़ा होता हैं।
12.शुतुरमुर्ग अपने बच्चों की रक्षा के लिए बड़े से बड़े शिकारी जीव से भिड़ जाता हैं और बहुत जोरदार लात मारता हैं । यह अपनी लात से शेर जैसे बड़े जानवर को भी घायल कर सकता हैं।
13.शुतुरमुर्ग की आँखे 2 इंच की होती है जो अन्य पक्षियों की तुलना में बहुत बड़ी होती हैं।
14.शुतुरमुर्ग की देखने और सुनने की शक्ति बहुत अधिक होती हैं। जिससे ये शिकारी जीवों से बच पाता हैं ।
15.शुतुरमुर्ग के एक अंडे की बाजार में कीमत 2000 रुपये से भी अधिक होती है।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">