अमेरिका ने कि सीरिया में एयर स्ट्राइक आईएसआईएस कमांडर मारा गया








नई दिल्ली। सीरिया में अमेरिकी स्पेशल फोर्स की एयर स्ट्राइक पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान आया है। बाइडेन के मुताबिक- एयर स्ट्राइक में इस्लामिक स्टेट का कमांडर इब्राहिम अल हाशमी अल कुरैशी मारा गया।





US air strike in Syria kills ISIS commander Al Hashmi<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com
US air strike in Syria kills ISIS commander Al Hashmi










बाइडेन ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- हमारे सैनिकों की बहादुरी को सलाम। हमने जंग के मैदान में अबू इब्राहिम अल हाशमी को मार गिराया। वो ISIS का लीडर था। ऑपरेशन के बाद सभी अमेरिकी सैनिक हिफाजत से अपने बेस पर लौट आए।





यह भी पढ़ें - असदुद्दीन ओवैसी की कार में हमलावरों ने की फायरिंग, फिर पैर कुचलते निकल गई कार.. वीडियो वायरल











जानकारी के मुताबिक, उत्तरी सीरिया में किए गए इस ऑपरेशन को हेलिकॉप्टर से पहुंचे 24 अमेरिकी कमांडोज ने अंजाम दिया। इस दौरान रीपर ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया गया। ऐसा ही ऑपरेशन 2019 में किया गया था। इसमें ISIS का सरगना अबू बकर अल बगदादी मारा गया था।





यह भी पढ़ें - BCCI ने आईपीएल  2022 भारत में कराने का फैसला लिया है, इस तारीख को स्टार्ट होंगे आईपीएल 2022











शुरुआत में इस हमले में 13 आम लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। इसके बाद बाइडेन का बयान आया। हालांकि ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ कुछ अलग ही कहानी बयान कर रहा है। उसने अपनी रिपोर्ट में बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन के एक सीनियर अफसर के हवाले से दावा किया कि इब्राहिम मारा जरूर गया है, लेकिन वो अपने ही बम का शिकार बना और इस दौरान उसके बीवी और बच्चे भी मारे गए।








Previous Post Next Post