अप्रैल में हो सकते हैं मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव.....?








भोपाल:- मध्यप्रदेश में प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरी निकाय अध्यक्ष के चुनाव होने की सूचना के बाद प्रदेश से एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आई है भोपाली सूत्रों की माने तो अप्रैल 2022 में प्रदेश में सरकार द्वारा पंचायत चुनाव कराए जाने की तैयारियां हैं।पंचायत चुनाव के लिए 21 मार्च तक परिसीमन होना है। ट्रिपल टेस्ट के आधार पर होगा आरक्षण।











मध्य प्रदेश में अप्रैल में हो सकते हैं पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव










यह भी पढ़ें-- मध्यप्रदेश में पार्षद ही चुनेगे अध्यक्ष एवं मेयर, प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली वाला अध्यादेश समाप्त





यह भी पढ़ें-- अब भी नही सुनी तो होगा आर-पार का आंदोलन, रेल विकास मंच ने दी चेतावनी





यह भी पढ़ें-- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 14 फरवरी से सभी गाड़ियों में मिलेगा पका खाना





समय पर परिसीमन हुआ तो 15 अप्रैल तक हो सकते हैं चुनाव। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले 2 वर्षों से पंचायत चुनाव अटके हुए हैं जिसके कारण सरपंचों का कार्यकाल 5 से बढ़कर 7 वर्ष हो चुका है। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पंचायत चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हम पंचायत चुनाव लेकर कभी कोर्ट नहीं गए। बीजेपी सिर्फ और सिर्फ ध्यान भटकने की राजनीति कर रही है , बीजेपी कभी पाकिस्तान, कभी चीन, कभी सांप्रदायिकता फैलाने लग जाती है।








Previous Post Next Post