
सुवासरा।
प्रेस क्लब के गठन को लेकर गतदिवस डाक बंगले पर एक बैठक का आयोजन हुआ। इसमें निर्वाचन प्रक्रिया पर सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। नवीन मोदी द्वारा संजय फरक्या के नाम का प्रस्ताव रखा गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए संजय फरक्या के नाम पर सहमति दी। वहीं सचिव नवीन मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश उदिया, उपाध्यक्ष मनीष जैन व अनिल धनोतिया, संयोजक अशोक जायसवाल, सरंक्षक विनोद गुप्ता, प्रवक्ता डॉ राजेश पोरवाल, सहसचिव अबारअली बोहरा व ताहा अली बोहरा, संगठन मंत्री राहुल व्यास व संजय डपकरा, मीडिया प्रभारी सावन काला व सहसंयोजक जुगल वेद नियुक्त हुए।
यह भी पढ़ें-- दालमिल कॉलोनी स्थित पोस्ता व्यापारी के घर में घुसकर देर रात दो लोगों ने की मारपीट
