पेयजल आपूर्ति में हो रही अनियमितता को लेकर कांग्रेस ने किया नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शन








शामगढ:- विगत 1 माह से शामगढ़ में करोड़ों रुपए की चंबल पेयजल योजना में अनियमितता के चलते नगर वासियों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है कहीं 15 मिनट में ही नल बंद हो जाते हैं तो कहीं एक 1 सप्ताह तक वार्ड में पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है इन सभी जनहित की समस्या को लेकर गुरुवार दोपहर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शामगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नगर परिषद का घेराव किया गया एवं पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने को लेकर नगर परिषद सीएमओ को चेतावनी दी गई





शामगढ़ में पेयजल आपूर्ति के कारण कांग्रेस ने CMO का किया घेराव<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल द्वारा बताया गया कि यदि 7 दिवस के अंदर नगर में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी। वहीं पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर परिषद सीएमओ नासिर अली खान का कहना है की मोरडी स्थित इंटेक वेल में स्टार्टर जल जाने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है।।





यह भी पढ़ें - प्रदेशभर के आंगनवाड़ी खुले, कोरोना का कहर हुआ कम…?





Shamgarh Nagar Parishad<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com







Previous Post Next Post