शामगढ:- सोमवार को कोटा से आए आरपीएफ की विशेष सीआईबी टीम द्वारा आरपीएफ पुलिस शामगढ़ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सुवासरा रोड पर संचालित गौरव स्टेशनरी एवं ऑनलाइन के संचालक 27 वर्षीय गौरव फरक्या पिता संतोष फरक्या को तीन व्यक्तिगत यूजर आईडी से आर्थिक लाभ कमाने की मंशा से अवैध रूप से बनाए गए 117 ई-टिकटों के साथ छापे मार कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

आरपीएफ पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि पुलिस इंटेलिजेंस की सूचना पर सुवासरा रोड पर की गई गौरव स्टेशनरी की कार्यवाही में ₹ 56720 रुपए मूल्य के इस्तेमाल किए गए 115 ई-टिकट एवं ₹1460 रुपए मूल्य के मौके पर दो ई-टिकट पकड़े गए मामले में आरोपी युवक गौरव फरक्या के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 143 में कार्यवाही कर युवक को गिरफ्तार किया गया और मौके से युवक द्वारा उपयोग में लाया जा रहा लैपटॉप को जप्त किया गया।।
यह भी पढ़ें - कांग्रेसजनों द्वारा शिव हनुमान मंदिर के सामने स्वर स्वरागनी भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि