ट्रेनों के स्टॉपेज और नई ट्रेनें शुरू करने के दिए सुझाव








  • कोटा-नागदा खंड के प्रमुख स्टेशनों पर बैठक आयोजित, रेल सुविधाएं बढ़ाने को लेकर मांगे सुझाव




सुवासरा(संजय फरक्या):-





कोटा-नागदा खंड के प्रमुख स्टेशनों पर गुरुवार को सामाजिक संगठनों, रेलवे अप डाउनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व स्थानीय स्टेशन अधीक्षकों की बैठक हुई। बताया गया कि लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद ओम बिरला के निर्देश पर खंड में रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु बैठक में सुझाव मांगे गए। इसमें कोटा मंडल के मंडल वाणिज्य अधिकारी नंदकिशोर मीणा उपस्थित थे। इस दौरान आपदा प्रबंध समिति सुवासरा व रेलवे अप डाउनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सुवासरा के सदस्यों ने मीणा से सुवासरा स्टेशन पर जोधपुर- इंदौर रणथम्भौर, जयपुर- मुम्बई गणगौर, बांद्रा- बरौनी अवध एक्स्प्रेस, जयपुर- पुणे व फिरोजपुर- मुम्बई जनता एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज बहाल करवाने की मांग की।











Suwasra railways<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




साथ ही कोटा से रतलाम, मथुरा से बडौदा, मथुरा से उज्जैन, कोटा से इंदौर, नागदा से जयपुर, रतलाम से जोधपुर, रतलाम से आगरा, रामगंज मंडी से भोपाल, झालावाड़ से रतलाम आदि नयी वंदे भारत व मेमू पेसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए भी सुझाव भी दिए। इस अवसर पर स्टेशन अधिक्षक रामराजसिंह सोलंकी, रेलवे अप डाउनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष रामगोपाल सोनी, भगवतीलाल मोदी, राकेश वर्मा, राजेन्द्र कुमार सोलंकी, संजय साकी, मनीष मेहर, मनीष जैन, मयुर जायसवाल, मनीष जैन पत्रकार, शाकीर अली बोहरा, जीतू मीणा सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।





यह भी पढ़ें - राजनीति: जिसने कॉलेज की सौगात दिलाई उसे ही कर दिया आमंत्रण-पत्र से बाहर








Previous Post Next Post