साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर:- कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में सप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि नवीन शिक्षा नीति पर एक विशाल कार्यशाला का आयोजन पीजी कॉलेज कैंपस में किया जाए। यह कार्यशाला आगामी 2 सप्ताह में पूर्ण होनी चाहिए। इस कार्यशाला में विद्वानों का आमंत्रित कर नई शिक्षा नीति पर डिबेट करवाएं।

25 फरवरी को एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन सीतामऊ में आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी विभाग आवश्यक तैयारियां करें। जिला शिक्षा अधिकारी अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण तुरंत करें तथा जो पद रिक्त हैं उन्हें तुरंत अनुकंपा नियुक्ति से भरे। सिविल सर्जन पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरते। प्रदेश के साथ जिले में 1 से 5 मार्च तक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में हर विभाग सहयोग करें तथा अपने शासकीय भवन, गौशाला में पौधारोपण करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित अभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - बसई स्थित चंबल नदी में मिला शव, गोताखोरों ने निकाला