सकल जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम शामगढ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा








शामगढ़--
भारतीय संसद के अंदर वर्तमान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी की जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि जैन समाज के लोग एवं बच्चे मांस मदिरा खाने का सेवन करते हैं जैन लोगों का आचरण विचार खराब है उनके इस बयान से विश्व के संपूर्ण जैन समाज को आपत्ति है एवं उनके इस बयान से जैन समाज के मूल्यों एवं विचारों पर गहरा आघात हुआ है उनके इस कृत्य से उन्हें संपूर्ण जैन समाज से माफी मांगना चाहिए यह काफी गंभीर विषय है (News by Times of madhya pradesh)





जैन समाज ने दिया ज्ञापन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को
फाइल फोटो जैन समाज




यह भी पढ़ें- खेजड़िया के पास सड़क दुर्घटना में ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सहित छह लोग घायल











  (News by Times of madhya pradesh) टीएमसी सांसद महोदय क्षमा याचना करें। तहसीलदार महोदय के सामने ज्ञापन का वाचन किया गया जिसमें शामगढ़ के जैन समाज के लोग एकत्रित हुए एवं सकल जैन समाज शामगढ़ ,नवरत्न परिवार शामगढ़ एवं जैन युवा महासंघ शामगढ़ इकाई ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।


Previous Post Next Post