भोपाल:- मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को सरकार के समक्ष मांग उठाकर भोपाल का नाम भोपाल के 11 वी सदी के शासक राजा भोज पाल के नाम पर रखने की मांग उठाई है। इससे पहले सरकार द्वारा होशंगाबाद का नाम नर्मदा पुरम रखे जाने का उनके द्वारा स्वागत किया गया ।

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी शिवराज सरकार द्वारा बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जा चुका है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि केंद्र सरकार ने राज्य के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम और बाबई कस्बे का नाम बदलकर प्रसिद्ध हिंदी कवि और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">