बसई स्थित चंबल नदी में मिला शव, गोताखोरों ने निकाला








सीतामऊ:- विगत दिनों घर से लापता वर्दी चंद पिता मांगीलाल देवरी - रणायरा तहसील सीतामऊ निवासी व्यक्ति का शव सोमवार सुबह बसई स्थित चंबल नदी में तैरता हुआ मिला सूचना पर बसई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है।।





यह भी पढ़ें - ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार दो युवकों को टक्कर एक गंभीर घायल





Basai, Sitamau<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com







Previous Post Next Post