कलयुगी भाई ने अपनी ही बहन की आबरु के साथ किया खिलवाड़, तो छोटे भाई ने चार वर्षीय भांजे को दे दिया जहर...








मंदसौर:- अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धतूरिया में भाई-बहन के रिश्तों को तार-तार करने के दो मामले हुए है। बड़े भाई ने मायके में रह रही अपनी सगी बहन के साथ कई बार दुष्कर्म किया तो वही छोटे नाबालिग भाई ने बार-बार मोबाइल मांगने पर बहन के बेटे को कीटनाशक पिलाकर मार दिया था। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया है।











अफजलपुर में भाई ने किया अपनी ही बहन के साथ दुष्कर्म छोटे भाई ने अपने ही भांजे को पिलाया कीटनाशक
फाइल फोटो थाना अफजलपुर











अफजलपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने बताया कि ग्राम धतूरिया निवासी पीड़िता एवं उसके भाई दोनों की शादी 2017 में सीतामऊ तहसील के ग्राम चकतिया में एक ही परिवार में आटे-साटे में हुई थी। पीड़िता की पति से कहासुनी होने पर वह धतूरिया में मायके में आकर रह रही थी। इस पर भाई की पत्नी भी मायके चकतिया चली गई। पीड़िता का लड़का भी साथ रहता था, जिसकी जनवरी में संदिग्ध़ हालत में मौत हो गई थी। तीन माह पूर्व सभी स्वजन खेत पर गए थे तभी भाई ने उससे झगड़ा किया कि तेरे कारण मेरी पत्नी नहीं आ रही है, जो काम वह करती है वह तुझे करना होगा और आरोपित ने बहन के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मां को बताया तो मां ने कहा कि मैं समझा दूंगी। 12 फरवरी को मां, छोटा भाई सहित स्वजन बाहर गए तो रात्रि में भाई ने फिर दुष्कर्म किया। 13 फरवरी को भी दुष्कर्म किया। इससे बाद पीड़िता ने 14 फरवरी को पति को मायके बुलाया और उसके साथ ससुराल चली गई। इधर भाई ने बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट अफजलपुर थाने पर दर्ज करा दी। पुलिस जांच के लिए धतूरिया में पति के घर पहुंची तो पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी पुलिस को बताई दी जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनो आरोपी भाईयो को गिरफ्तार कर लिया।





यह भी पढ़ें-- Mandsaur Road Accident: मंदसौर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, फोर लेन पर लगाया जाम













पति से दूर रहकर बेटे को भी खोया-

पति से अनबन के चलते मायके में रह रही पीड़िता के छोटे नाबालिग भाई ने उसके चार वर्षीय बेटे को भी कीटनाशक पिलाकर हत्या कर दी थी। 5 जनवरी को पीड़िता के बेटे की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। 27 जनवरी को मिली पीएम रिपोर्ट में बालक की मौत जहर से होना पाया गया। इसके बाद चली जांच में पता चला कि जब पीड़िता व उसकी मां खेत पर काम करने जाते थे तो घर पर 17 वर्षीय छोटे भाई को चार वर्षीय भानेज का ध्यान रखना पड़ता। बच्चा बार-बार मोबाइल मांगता था इस पर उसने बालक को जहरीली दवा पिला दी। इससे बालक ने उसकी मौत हो गई। अफजलपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने बताया दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर शनिवार को मंदसौर न्यायालय में पेश किया गया।





यह भी पढ़ें-- बारातियों को ले जा रही कार चंबल में गिरी , दूल्हे व दुल्हे के भाई सहीत 9 बारातियों की मौत !


Previous Post Next Post