
मन्दसौर । नए पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री अनुराग सुजानिया ने कार्यभाल संभाल लिया है । कार्यभार संभालने के दूसरे दिन आज मंगलवार को पहली बार जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया पत्रकारों से रूबरू हुए । जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि जनता से भी पुलिस को सहयोग की अपेक्षा रहती है । कोई भी सूचना या जानकारी आमजनता पुलिस तक पहुंचाए । मंदसौर पुलिस हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेगी ।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा , चाहे अपराधी कोई भी हो भले ही पुलिस विभाग का कर्मचारी भी किसी मामले में दोषी होगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी । एसपी श्री अनुराग सुजानिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने इरादे व तेवर स्पष्ठ कर दिए है । मतलब साफ है कि जिले को एक तेज तर्रार यंग एसपी मिला है , तो निश्चित ही रिजल्ट भी अच्छा ही आएगा ओर जिले में पनप रहे अपराधों व अपराधियो पर अंकुश लगाने में नए एसपी निर्णायक भूमिका अदा करेंगे ऐसी आशा है ।
यह भी पढ़ें - नहीं रहे "महाभारत" में भीम का रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार, 74 साल की उम्र में हुआ निधन