सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसान रोजड़ों के आतंक से परेशान कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी








Rakesh patidar<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




मंदसौर:- सुवासरा विधानसभा के सैकड़ों गांवों के किसान इन दिनों रोजडो (नील गाय) के आतंक से परेशान हो गए हैं नीलगाय द्वारा किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद की जा रही है। पहले प्राकृतिक प्रकोप और मौसम से फसलों को नुकसान हुआ था और बची हुई फसलों को रोज़डों उर्फ नीलगाय द्वारा बर्बाद किया जा रहा है जिसके कारण किसान सर्द मौसम में भी रात दिन खेतों में खड़ी तैयार फसलों की निगरानी करने को मजबूर है। कई गांव में किसानों द्वारा बर्बाद हुई फसलों का पटवारियों से पंचनामा भी बनाया गया है और मुआवजे की मांग की गई ।











Neelgay.rojda<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




शुक्रवार को कांग्रेस नेता एवं सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे राकेश पाटीदार द्वारा भी किसानों के हक में आवाज उठाते हुए रोजडो से निपटने की सरकार से मांग की है एवं किसानों की बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की भी बात कही राकेश पाटीदार द्वारा चेतावनी दी गई कि समय रहते यदि रोजड़ों के आतंक से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा एवं रोज़डों से निपटने की सरकार द्वारा कोई योजना नहीं बनाई गई तो कांग्रेस किसानों के हक में इसको लेकर जल्द सड़को से खेत खलिहान तक आंदोलन करेगी।।





यह भी पढ़ें - चांदखेड़ी के पास बाइक व कार की आमने-सामने भिड़ंत बाइक सवार गंभीर घायल











Www.timesofmadhyapradesh.com

Previous Post Next Post