
मंदसौर:- सुवासरा विधानसभा के सैकड़ों गांवों के किसान इन दिनों रोजडो (नील गाय) के आतंक से परेशान हो गए हैं नीलगाय द्वारा किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद की जा रही है। पहले प्राकृतिक प्रकोप और मौसम से फसलों को नुकसान हुआ था और बची हुई फसलों को रोज़डों उर्फ नीलगाय द्वारा बर्बाद किया जा रहा है जिसके कारण किसान सर्द मौसम में भी रात दिन खेतों में खड़ी तैयार फसलों की निगरानी करने को मजबूर है। कई गांव में किसानों द्वारा बर्बाद हुई फसलों का पटवारियों से पंचनामा भी बनाया गया है और मुआवजे की मांग की गई ।

शुक्रवार को कांग्रेस नेता एवं सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे राकेश पाटीदार द्वारा भी किसानों के हक में आवाज उठाते हुए रोजडो से निपटने की सरकार से मांग की है एवं किसानों की बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की भी बात कही राकेश पाटीदार द्वारा चेतावनी दी गई कि समय रहते यदि रोजड़ों के आतंक से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा एवं रोज़डों से निपटने की सरकार द्वारा कोई योजना नहीं बनाई गई तो कांग्रेस किसानों के हक में इसको लेकर जल्द सड़को से खेत खलिहान तक आंदोलन करेगी।।
यह भी पढ़ें - चांदखेड़ी के पास बाइक व कार की आमने-सामने भिड़ंत बाइक सवार गंभीर घायल
