मंदसौर:- गरोठ - उज्जैन प्रस्तावित फोरलेन निर्माण में सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक तीसरे फेज़ में निर्माण कार्य हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 823 करोड़ से अधिक की राशि देने के बाद 20 जनवरी को फेस 3 अंतर्गत बर्डियाअमरा से सुहागड़ी तक 4 लेन निर्माण कार्य हेतु टेंडर डाले गए।
Compensation distribution work of Garoth-Ujjain proposed four lane road started
इसी प्रक्रिया में सरकार द्वारा सड़क निर्माण में आने वाले किसानों को मुआवजा राशि वितरित की गई जिसमें मंदसौर जिले के अंदर लगभग 70% फोरलेन निर्माण हेतु मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है। और युद्ध स्तर पर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया सरकार द्वारा जारी है इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा भी झालावाड़ जिले के चोमहेला क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि खातेदारों को 12 करोड़ 55 लाख रुपये की मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र करने के आदेश दिए।


भूमि आवाप्ति उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 148 एन जी गरोठ उज्जैन फ़ॉर लेन के सड़क चौड़ीकरण के अंतगर्त तहसील गंगधार व डग के लगभग 263 खातेदारों को भूमि अधिग्रहण की गई है जिन्हें 12 करोड़ 55 लाख रु की मुआवजा राशि वितरण की जानी है। माउजर प्रक्रिया पूर्ण होते ही जल्द क्षेत्र में फोरलेन निर्माण कार्य प्रगति पर होता दिखाई देगा जिससे क्षेत्रवासियों को व्यवसायिक क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा भारतमाला परियोजना अंतर्गत बनने वाले 8 लेन एवं 4 लेन प्रोजेक्ट को वर्ष 2023 में पूर्ण करने की योजना है । गौरतलब है कि कोरोना के चलते यह प्रोजेक्ट 1 वर्ष देरी से चल रहा है।