BCCI ने आईपीएल 2022 भारत में कराने का फैसला लिया है, इस तारीख को स्टार्ट होंगे आईपीएल 2022


BCCI has decided to organize IPL 2022 in India, IPL 2022 will start on this date






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">





भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2022 के सभी मैच भारत में ही कराने का फैसला किया है। बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया कि लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में डिसाइड किया जाएगा।





इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इन दो शहरों का नाम बदला, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी, जानिए क्या होगा नया नाम





BCCI has decided to organize IPL 2022 in India, IPL 2022 will start on this date
आई पी एल 2022




साथ ही गांगुली ने इस साल रेगुलर IPL के बीच में महिला टी-20 चैलेंज (महिला IPL) कराने की बात भी कही है। महिला IPL के मुकाबले मई में खेले जाएंगे।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">





इस साल होगा महिला IPL
सौरव गांगुली ने महिला IPL को लेकर भी एक बड़ी अपटेड दी है। उन्होंने कहा- महिला टी20 चैलेंज इस साल मई में फिर से होगा। उम्मीद है कि भविष्य में हम एक बड़े महिला आईपीएल की मेजबानी करने में सक्षम होंगे, लेकिन इस साल आईपीएल प्लेऑफ के दौरान वूमेन T20 चैलेंज का आयोजन जरूर होगा।

महिला IPL में 3 टीमें हिस्सा लेती है। सुपरनोवा, वेलोसिटी और ट्रेल ब्लेजर्स। अभी तक यह टूर्नामेंट सिर्फ 3 बार खेला गया है। 2018 और 19 में सुपरनोवा जबकि 2020 में ट्रेल ब्लेजर्स ने ये खिताब जीता था। पिछले साल कोरोना के चलते ये टूर्नामेंट नहीं खेला जा सका था





इसे भी पढ़ें- सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर कई राउंड फायर कर किया गया जानलेवा हमला , बाल-बाल बचे ओवैसी






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">







कोविड से करेंगे मुकाबला
गांगुली ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने भारत में ही मैच कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बाहर आयोजन कराने का विकल्प तभी आजमाया जा सकता है जब देश में कोरोना बेकाबू हो जाए।

मुंबई में हैं तीन स्टेडियम
मुंबई और पुणे में मैच होने से टीमों को ज्यादा मूव नहीं करना होगा। मुंबई में वानखेड़े, DY पाटिल और ब्रेबोर्न के रूप में तीन स्टेडियम हैं। वहीं पुणे में एक स्टेडियम है। टीमें बस से भी वेन्यू तक का सफर तय कर सकती हैं। UAE में भी टीमों ने ऐसा ही किया था और शारजाह, दुबई व अबुधाबी के बीच बस से सफर किया था।

10 टीमों के बीच 74 मुकाबले
IPL के इस सीजन में दो टीमों का इजाफा होगा। अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी लीग की नई टीमें होंगी। इससे मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी।





इसे भी पढ़ें- 8 लाइन रोड निर्माण कंपनी के विरुद्ध ग्रामीणों ने दिया धरना






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">





27 मार्च से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
टूर्नामेंट की तारीख को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया है कि वह 27 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है। BCCI सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा था- मुझे यह कन्फर्म करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल का 15 वां सीजन मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा।

अधिकांश टीम मलिकों ने अपनी इच्छा व्यक्त की है कि टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाए। BCCI भी हमेशा से भारत में ही 2022 का आयोजन करने के लिए उत्सुक था, जिसमें दो नई टीमें 'अहमदाबाद और लखनऊ' दिखाई देंगी। साथ ही हमारी पूरी कोशिश यही रहेगी कि IPL भारत में बना रहे।





इसे भी पढ़ें- गरोठ-उज्जैन प्रस्तावित फोर लेन रोड का मुआवजा वितरण कार्य शुरू







पिछले साल बीच में रोकना पड़ा था टूर्नामेंट
2021 में IPL के 14वें सीजन का आयोजन पहले भारत में ही किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को 29 मैचों के बाद बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में UAE में कराए गए थे। इससे पहले साल 2020 का पूरा IPL सीजन भी UAE ने ही होस्ट किया था। इस बार BCCI ऐसा नहीं करना चाहता है।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">


Previous Post Next Post