Apple बना रही है सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार, features जानकर हर कोई है हैरान


Apple is making self-driving electric car, everyone is surprised to know the features











नई दिल्ली। मोबाइल कंपनी में सबसे बड़ा नाम Apple अब अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहा है। इसके लेकर कई रिपोर्ट्स अब तक सामने आ चुकी हैं। हम Apple की कई टेक्नोलॉजी का पेटेंट भी देख चुके हैं, लेकिन कंपनी ने जो नई टेक्नोलॉजी पेटेंट की है, वो काफी अलग है। यह किसी स्मार्टफोन से नहीं बल्कि एक कार से जुड़ी टेक्नोलॉजी है।





Apple is making self-driving electric car, everyone is surprised to know the features<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से अपने कार प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो Apple एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहा है, जिसमें सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम समेत कई दूसरे फीचर्स देखने को मिलेंगे।











Apple को US Patent and Trademark Office से कार सनरूफ के पेटेंट को मंजूरी मिली है। ब्रांड के सनरूफ पेटेंट के मुताबिक, इसमें ऑप्टिकल ग्लास मिलेगा। यानी कार का ड्राइवर सनरूफ की ट्रांसपेरेंसी ऐडजस्ट कर सकता है। इस तरह से यह ड्राइवर के हाथ में होगा कि वह सनरूफ को किस तरह से इस्तेमाल करना चाहता है।





यह भी पढ़ें - बढ़ेगा शिक्षा का दायरा, सरकार खोलेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी, वन क्लास वन चैनल.।











रिपोर्ट्स की मानें तो पेटेंट में बताया गया है कि सनरूफ साइड विंडोज के साथ एक सीक्वेंस में खुलेगा। जबकि मौजूदा कार्स में यह टेक्नोलॉजी फिक्ड सनरूफ के साथ आती है। Apple Car ड्राइव करते हुए आप कार के सनरूफ को लेकर कई चीजें ऐडजस्ट कर सकते हैं।











इसमें कार ड्राइवर अपनी मर्जी से तय कर सकेगा कि उसे कार में सिर्फ धूप चाहिए या फिर वह ताजी हवा के लिए पूरे सनरूप को ओपन करना चाहता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सनरूफ को आप Apple CarPlay या Siri के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, इस पेटेंट से इस बात का एक और संकेत मिलता है कि ब्रांड Apple Car पर काम कर रहा है।





यह भी पढ़ें - जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी! सिर्फ 149 रुपए में मिल रहा 20GB तक डेटा, 100 SMS के साथ फ्री कॉलिंग की भी सुविधा











हाल में ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Apple अपने सेल्फ-ड्राइविंग वीइकल सिस्टम पर काम कर रहा है। हालांकि, यह सभी जानकारियां सही भी हों, तब भी Apple Car लॉन्च होंने में तीन से चार साल का वक्त लग सकता है।








Previous Post Next Post