बारातियों को ले जा रही कार चंबल में गिरी , दूल्हे व दुल्हे के भाई सहीत 9 बारातियों की मौत !








कोटा:- राजस्थान के कोटा में रविवार सुबह बड़ा हादसा घटीत हुआ है। दूल्हे सहीत 9 बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिर गई। हादसे में सभी की मौत हो गई। घटना नयापुरा के पास छोटी पुलिया पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और निगम के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाया गया। नदी में डूबे सभी लोगों के शव बाहर निकाल लिया गया है।





Www.timesofmadhyapradesh.com





बताया जा रहा है कि बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन मप्र जा रही थी। सभी 9 लोग एक ही कार में सवार थे। निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि हादसा रविवार सुबह 5:30 बजे हुआ था। किसी राहगीर ने चंबल नदी में कार को पलटते देखी। इसके बाद निगम के गोताखोरों की टीम ने अलसुबह रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। सभी शवों को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।











The car carrying the processions fell in Chambal, the death of 9 wedding processions including the groom and the groom's brother!<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




मृतकों में दूल्हा अविनाश वाल्मीकि भी शामिल है। परिवार ने बताया कि कार में अविनाश के साथ दोस्त और कुछ रिश्तेदार शामिल थे। इनके साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी, जो आगे निकल गई थी। इस बस में 70 लोग सवार थे। ये लोग बरवाड़ा से 2 बजे रवाना हुए थे। इसके बाद सभी लोग केशोरायपाटन में चाय पीने के लिए रुके। इसके बाद बस आगे निकल गई। जब बस कोटा पार कर चुकी थी, तो उसमें सवार बारातियों को लगा कि कार काफी दूर रह गई। फिर समाज के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि कार चंबल में गिर गई।











Kota - The car carrying the processions fell in Chambal, the death of 9 wedding processions including the groom and the groom's brother!<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com





इस हादसे में दूल्हे अविनाश, दूल्हे का भाई केशव, कार ड्राइवर इस्लाम की मौत हो गई। बाकी मृतक जयपुर के रहने वाले थे। इनमें जयपुर के टोंक फाटक निवासी कुशाल और शुभम, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी राहुल, टोंक फाटक निवासी रोहित, घाटगेट निवासी विकास, मालवीय नगर निवासी मुकेश की मौत हो गई।





यह भी पढ़ें - रविवार से गर्भ गृह से होंगे भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन





Kota - The car carrying the processions fell in Chambal, the death of 9 wedding processions including the groom and the groom's brother!








Previous Post Next Post