

शामगढ:- शामगढ़ में सोमवार को निर्माणाधीन 8 लाइन हाईवे प्रोजेक्ट में कार्य करने वाली कंपनी जीआर इंफ्रा लिमिटेड द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक देशभर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत बढ़ती सड़क दुर्घटना के चलते ""सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा"" थीम पर रैली निकालकर लोगों को यातायात जागरूकता का संदेश देने के साथ ही यातायात नियमों की जानकारी के पर्चे बांटे गए और लोगों से निवेदन किया गया कि यातायात नियमों का पालन करें दोपहिया वाहनों पर 2 से ज्यादा व्यक्ति ना बैठे, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, हेलमेट का उपयोग करें, फोन पर बात करते समय वाहन न चलाए, सहित सैकड़ों बातों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया कार्यक्रम में सहभागिता करने पहुंचे शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति को भी पुष्प माला पहनाकर कंपनी कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किया गया।।
यह भी पढ़ें-- 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सरल होगी परीक्षा बड़े प्रश्नों की जगह लघु प्रश्न होंगे ज्यादा- स्कूली शिक्षा मंत्री
यह भी पढ़ें--नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने चार्ज लेने से पूर्व किया भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन
