8 लाइन रोड निर्माण कंपनी के विरुद्ध ग्रामीणों ने दिया धरना








8 लाइन रोड निर्माण कंपनी के विरुद्ध ग्रामीणों ने दिया धरना - सीतामऊ<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










सीतामऊ - 8 लाइन सड़क कम्पनी के खिलाफ मानपुरा सहित अन्य गांव के लोगो ने बड़ावड़ी के यहा रोड पर जाम लगाया है ग्रामीणों का आरोप है की सड़क कम्पनी ने एक साल पहले ब्रिज बनाने की बात कहकर सड़क निर्माण किया था लेकिन आज तक ब्रिज नही बनाया जिसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।।





यह भी पढ़ें - पेयजल आपूर्ति में हो रही अनियमितता को लेकर कांग्रेस ने किया नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शन








Previous Post Next Post