शामगढ-गरोठ रोड पर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते अंतरराज्यीय गिरोह के 7 डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


















गरोठ:- गरोठ पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए शामगढ़ गरोठ रोड पर पंचशील स्कूल के पास स्थित पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुए 7 डकैतों को दबिश देकर गिरफ्तार किया जबकि चार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे पकड़े गए डकैतों द्वारा कई चोरी की वारदातों को कबूल करने के साथ ही बड़ी मात्रा में वाहन एवं हथियार डकैतों के पास से बरामद किए गए। गरोठ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 15 फरवरी को पंचशील स्कूल के पीछे 1011 व्यक्ति दो पिक अप वाहन दो कार से आए हुए हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं उस पर मैं दल बल के पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया तो उनके पास से एक देसी पिस्टल एक देसी कट्टा लोहे के पाइप चाकू शहीद कारतूस बरामद किया आरोपियों ने सख्ती से पूछताछ में बताया कि उन्होंने पहले एक चार पहिया वाहन खड़ावदा से चुराया था एवं कई मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करना भी कबूल किया एवं ज्यादा रुपए के लालच में उनके द्वारा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाई जा रही थी पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से 2 बोलेरो पीकप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक क्रमश: एपी 14 जीसी 1764 व एमपी 14 जीसी 1803 , 1 मारूती स्वीफ्ट कार एमपी 43 सीए 5642,1 हुण्डाई आई 10 कार एमपी 09 ड्ब्ल्यू जी 5420 , पकड़ाई आरोपियों द्वारा नाहरगढ़, सीतामऊ, नीमच ,रतलाम ,आलोट, उज्जैन, इंदौर , सहित राजस्थान के कई थाना क्षेत्रों सहित भवानीमंडी में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।





यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में पार्षद ही चुनेगे अध्यक्ष एवं मेयर, प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली वाला अध्यादेश समाप्त





यह भी पढ़ें-अब भी नही सुनी तो होगा आर-पार का आंदोलन, रेल विकास मंच ने दी चेतावनी





















गिरफ्तार आरोपीयो के नाम :-





1.सिराज पिता शकुर खां मंसूरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर





  1. योगेश कुमार पटेल पिता रामप्रसाद खाती पटेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुरावन थाना शामगढ जिला मन्दसौर
  2. इरफान खान पिता युनुस खान मंसूरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर
  3. विष्णु उर्फ मामा पिता भागीरथ कुशवाह उम्र 47 साल निवासी काछीवाडा बस स्टेण्ड के पास शाजापुर जिला शाजापुर हा.मु. भगत सिहं नगर खारचा सांवेर रोड इंदौर जिला इंदौर
  4. अभिषेक पिता सुरेश सोलंकी उम्र 23 साल निवासी हतुनिया फाटा थाना क्षिप्रा जिला इंदौर
  5. शंकरसिंह पिता गोपाल सिंह सौ.राज. उम्र 30 साल निवासी ग्राम डुंगरखेडी थाना शामगढ जिला मन्दसौर
  6. आशिक पिता शेरू खां मंसूरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर








फरार आरोपीयो के नाम :-





  1. हुसेन पिता छोटु खाँ मंसुरी नि0 अजयपूर थाना सुवासरा 2. हेदर पिता गूड्डू खाँ मंसूरी नि0 अजयपूर थाना सुवासरा 3. इमरान पिता कालु खाँ मंसूरी नि0 अजयपूर थाना सुवासरा 4. राजु पिता सलीम खाँ मंसूरी नि0 मेलखेडा थाना शामगढ

Previous Post Next Post