सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी के बीच रहेगा 5 घंटे का मेगा ब्लॉक, आधा दर्जन रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">





कोटा 11 फरवरी:- कोटा मंडल के सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी रेल खंड में एलएचएस यानि लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण कार्य के चलते लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 163 तथा 176 के निकट 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है । इसके चलते इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियां शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरिजनेट और कुछ रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से विलंबित यानि रेगुलेट रहेंगी ।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">





वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि दिनांक 13 फरवरी 2022 को जयपुर से चलकर बयाना की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 19721 सवाई माधोपुर में ही शार्ट टर्मिनेट हो जाएगी अर्थात यह रेलगाड़ी सवाई माधोपुर से बयाना के बीच निरस्त रहेगी और केवल जयपुर सवाईमाधोपुर के बीच ही चलेगी । इसी तरह वापसी में दिनांक 13 फरवरी 22 को बयाना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19722 बयाना जयपुर सवाई माधोपुर से शॉर्ट ओरिजनेट रहेगी । अर्थात यह रेलगाड़ी बयाना से सवाई माधोपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी और केवल सवाईमाधोपुर से जयपुर के बीच चलेगी ।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">





Www.timesofmadhyapradesh.com




इसके अलावा निम्नलिखित तीन रेलगाड़ियां रेगुलेट रहेंगी





  1. दिनांक 13 फरवरी 22 को अपने प्रारंभिक स्टेशन अमृतसर से प्रारंभ होकर कोच्चूवेली की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12484 इस रेल खंड में 55 मिनट रेगुलेट रहेगी ।
  2. दिनांक 12 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर बरौनी की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस इस रेलखंड में 220 मिनट रेगुलेट रहेगी ।
  3. दिनांक 13 फरवरी 2022 को निजामुद्दीन से प्रारंभ होकर कोटा की ओर आने वाली गाड़ी संख्या 12060 इस रेलखंड में लगभग 40 मिनट रेगुलेट रहेगी ।





style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">


Previous Post Next Post