शामगढ़- रक्तदाता समूह शामगढ़ के बैनरतले शासकीय सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें नगर की एवं आसपास के क्षेत्र के रक्त दाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं रक्तदान किया गया। शिविर में 50 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया.. शिविर में ऐसे लोग भी रक्तदान करने आए जिन्होंने कई बार रक्तदान किया।
Shamgarh- Blood donation camp was organized in Government Civil Hospital under the banner of Blood Donor Group Shamgarh.


रक्तदाता समूह के कॉर्डिनेटर शौकत मंसूरी 21वी बार रक्तदान किया, सहकोर्डिनेटर गोरा पठान 13वी बार, समाजसेवी कला जीजी ने 31वी बार, आशीष चौहान ने 20 वी बार, रिंकू चौहान ने 17 वी बार, शमशेर अहमद ने 22 वी बार, नमन पोरवाल ने 10वी बार वही शानू मंसूरी ने 18वी बार रक्तदान किया।

रक्तदान के लिए जिला चिकित्सालय मन्दसौर ब्लडबैंक की टीम मौजूद रही रक्तदान शिविर में नगर के कई सामाजिक संगठनों सहित आसपास के क्षेत्रवासियो ने हिस्सा लिया ओर रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता समूह द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण कर अभिनंदन किया गया एवं सभी का आभार माना गया।।
