शामगढ:-(shamgarh) कभी दुनिया भर में आतंकवाद का पर्याय व केंद्र बना तालिबान ने एक बार फिर अफगानिस्तान पर अपना झंडा फहरा दिया है और तालिबान की हुकूमत लागू कर दी है ऐसे में अफगानिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान को मदद के रूप में गेहूं व दवाएं भेजी जा रही हैं ।
यह भी पढ़ें - नीमच से गरोठ 105 किलोमीटर लंबा बनेगा फोर लाइन हाईवे.....! प्राक्कलन तैयार

भारतीय खाद्य निगम द्वारा अफगानिस्तान में सैकड़ों मैट्रिक टन गेहूं भारत से रवाना किया जा रहा है जिस कड़ी में बुधवार को स्पेशल ट्रैन रेक के माध्यम से 27 सौ मैट्रिक टन भारतीय खाद्य निगम FCI का गेहूं शामगढ़ क्षेत्र के वेयरहाउस से इकट्ठा कर कर गुजरात के कांधला पोर्ट पर भेजा गया जहाँ से ये गेंहू पोर्ट के माध्यम से अफगानिस्तान के लिए रवाना होगा।
यह भी पढ़ें - महंगाई के दौर में लगा झटका, (LPG) गैस में हो सकती है बढ़ोतरी

इससे पहले भी 27 सौ मेट्रिक टन का स्पेशल रैक अफगानिस्तान के लिए रवाना हो चुका है जल्द ही अफगानिस्तान में मौजूद तालिबानी खाएंगे मालवा की मिट्टी में पैदा हुआ भारतीय गेहूं ।

विगत दिनों भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची द्वारा बताया गया था कि जल्द सरकार आर्थिक संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान को मदद के तौर पर 50 हज़ार टन गेहूं के साथ दवाएं भेजेगा।।
Wheat of Shamgarh
यह भी पढ़ें - बोलिया में मांगलिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण बिगड़ी 20 -25 लोगों की तबीयत