शामगढ़ का गेहूं खाएंगे तालिबानी 27 सौ मेट्रिक टन गेहूं हुआ अफगानिस्तान के लिए रवाना








शामगढ:-(shamgarh) कभी दुनिया भर में आतंकवाद का पर्याय व केंद्र बना तालिबान ने एक बार फिर अफगानिस्तान पर अपना झंडा फहरा दिया है और तालिबान की हुकूमत लागू कर दी है ऐसे में अफगानिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान को मदद के रूप में गेहूं व दवाएं भेजी जा रही हैं ।





यह भी पढ़ें - नीमच से गरोठ 105 किलोमीटर लंबा बनेगा फोर लाइन हाईवे.....!  प्राक्कलन तैयार





Shamgarh Railway depo<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










भारतीय खाद्य निगम द्वारा अफगानिस्तान में सैकड़ों मैट्रिक टन गेहूं भारत से रवाना किया जा रहा है जिस कड़ी में बुधवार को स्पेशल ट्रैन रेक के माध्यम से 27 सौ मैट्रिक टन भारतीय खाद्य निगम FCI का गेहूं शामगढ़ क्षेत्र के वेयरहाउस से इकट्ठा कर कर गुजरात के कांधला पोर्ट पर भेजा गया जहाँ से ये गेंहू पोर्ट के माध्यम से अफगानिस्तान के लिए रवाना होगा।





यह भी पढ़ें - महंगाई के दौर में लगा  झटका, (LPG)  गैस में हो सकती है बढ़ोतरी





Shamgarh Railway station<br/>Sgz.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




इससे पहले भी 27 सौ मेट्रिक टन का स्पेशल रैक अफगानिस्तान के लिए रवाना हो चुका है जल्द ही अफगानिस्तान में मौजूद तालिबानी खाएंगे मालवा की मिट्टी में पैदा हुआ भारतीय गेहूं ।











Shamgarh railway depo<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




विगत दिनों भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची द्वारा बताया गया था कि जल्द सरकार आर्थिक संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान को मदद के तौर पर 50 हज़ार टन गेहूं के साथ दवाएं भेजेगा।।





Wheat of Shamgarh





यह भी पढ़ें - बोलिया में मांगलिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण बिगड़ी 20 -25 लोगों की तबीयत








Previous Post Next Post