25 दिन बाद उपयंत्री ने घटिया मटेरियल के लिए नमूने



- मामला जैन दादावाड़ी से लेकर नईआबादी तक घटिया नाला निर्माण का











सुवासरा(संजय फरक्या):-





नगर परिषद द्वारा बनवाए जा रहे नाले में बड़ी अनियमितता मिलने के बाद अधिकारियों ने सबंधित ठेकेदार को क्लीन चिट दे रखी थी। लेकिन निर्माण कार्य की लगातार खबरे प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों के दबाव में आकर करीब 25 दिन बाद उपयंत्री ने सोमवार को मटेरियल के नमूने लेना पड़े। उल्लेखनीय है कि नगर के वार्ड-15 जैन दादावाड़ी से लेकर नईआबादी तक करीब 59 लाख की लागत से नाला निर्माण हो रहा है। इस नाले के घटिया निर्माण को लेकर वार्डवासियो ने भी नाराजगी जताई थी। जिसकी खबरे लगातार मीडिया द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की जा रही थी।





Www.timesofmadhyapradesh.com










Www.timesofmadhyapradesh.com




28 दिन बाद लेब में भेजेंगे नमूने-
उपयंत्री यश निगम के अनुसार मटेरियल के नमूने लिए गए है। नमूने को सूखने में 24 घण्टे लगेंगे। इसके बाद 28 दिन तक उक्त नमूने पानी मे रखे जाएंगे। फिर इन्हें उज्जैन लेब में भेजा जाएगा। लेब से जांच रिपोर्ट आने एवं घटिया मटेरियल पाए जाने पर सबंधित ठेकेदार मदनसिंह के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पिछले 14 दिनों से बंद पड़ा नाला निर्माण कार्य पुनः शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले 14 दिनो से निर्माण कार्य बंद पडा था। वहीं रोड के दोनों और खुदाई कर मटेरियल रोड पर डाल दिया जिससे नई आबादी जाने वाला रोड पर भी जाम कर दिया। इससे वाहनों और राहगीरो को आने- जाने में भारी परेशानी हो रही है।





Www.timesofmadhyapradesh.com







Previous Post Next Post