उज्जैन गरोठ फोरलेन से नहीं होंगी क्षेत्रीय सड़के कनेक्ट, 24 फरवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री करेंगे भूमिपूजन








उज्जैन:- भारतमाला परियोजना अंतर्गत फ्रेट कॉरिडोर के तहत 8 लेन एक्सप्रेस वे की कनेक्टिविटी हेतु गरोठ के बर्डियाअमरा से उज्जैन तक 135 किलोमीटर लंबे फोर लाइन रोड का भूमि पूजन मकोडिया( उज्जैन) में 24 फरवरी को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा। ₹ 21सौ करोड़ से बनने वाले 135 किलोमीटर लंबे रोड में लगभग 91बड़े ब्रिज व फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। फोर लाइन रोड जमीन से कई मीटर ऊपर बनने के साथ थी फोर लाइन रोड की स्थानीय सड़कों से कनेक्टिविटी नहीं रहेगी।





Garoth ujjain 4 lane<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










नेशनल अथॉरिटी ऑफ हाईवे (एनएचएआई) के अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया की फोर लाइन रोड से अन्य क्षेत्रीय सड़को की कनेक्टिविटी नहीं रहेगी। एनएचएआई द्वारा फोर लाइन रोड के बनाए गए ड्राइंग के कारण फोर लाइन रोड से लगने वाले क्षेत्रों में विकास नहीं होगा। फोर लाइन रोड के विसंगति पूर्ण प्लान के कारण फोर लाइन के आसपास इंडस्ट्रियल एवं आवासीय सहित व्यवसायिक क्षेत्र का विकास नहीं हो सकेगा। वही मामले में एनएचएआई के अधिकारी आलोक पांडे द्वारा बताया गया कि उज्जैन से गरोठ तक फोन में लगभग 112 गांवों से होकर गुजरेगा रोड के दोनों और पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।











Garoth - Ujjain 4 lane<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




फोरलेन सड़क के बीच में दूसरी सड़कों से सीधे कनेक्टिविटी नहीं दी जाएगी। सड़को के क्रॉस करने वाले स्थान पर सीधे फ्लाईओवर बना कर फोर लाइन हाइवे को क्रॉस कराया जाएगा। यह फोरलेन देवास रोड में चंदेसरा से शुरू होकर मानपुर,लालपुर, धतरवदा होते हुए महिदपुर से गरोठ तक का 135 किलोमीटर का सफर तय करेगा।





यह भी पढ़ें - अभिनंदन क्षेत्र के पद्मावती नगर में रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या की गुत्थी सुलझी एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार








Previous Post Next Post